छत्तीसगढ़

पूर्व CM अजीत जोगी के जन्मदिन पर इस बार कोई तामझाम नहीं… सादगी से मितान दिवस के रूप में मनाया जाएगा…

रायपुर। पूूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का जन्मदिन 29 अप्रैल को सादगी पूर्ण मनाया जाएगा। इससे पहले प्रतिवर्ष श्री जोगी का जन्मदिन मितान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता था। लेकिन इस बार श्री जोगी ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष आतंकवादी एवं नक्सल हिंसा को दृष्टिगत करते हुए किसी प्रकार का उत्सव न मनाया जाए।





WP-GROUP

उन्होंने कहा है कि पुलवामा के आतंकी हमले में कई जवान शहीद हो गए, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा क्षेत्र में नक्सल हमले में विधायक भीमा मंडावी सहित चार जवान शहीद हुए, न्यूज़ीलैंड के मस्जिदों और श्रीलंका के चर्चों में हमला कर सैकड़ों निर्दोश नागरिकों को आतंकियों द्वारा मार दिया गया। उपरोक्त दर्दनाक घटनाओं के कारण जन्मदिन का उत्सव मनाना उचित नहीं है। इस अवसर पर श्री जोगीसपरिवार सहित छत्तीसगढ़ से बाहर रहेंगे।

 

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की पत्नि, भाई, बेटा और बहू चार्टर प्लेन से लखनऊ रवाना…हालत नाजुक…

Back to top button
close