बड़ी खबर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की पत्नि, भाई, बेटा और बहू चार्टर प्लेन से लखनऊ रवाना…हालत नाजुक…

रायपुर। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का परिवार लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम भूपेश बघेल में भी यूपी में है और वे भी लखनऊ जाने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा भी उन्हें देखने के लिए यूपी जाने वाले हैं। विधायक शैलेश पांडे भी इस वक्त अमेठी में प्रचार कर रहे हैं वे भी लखनऊ के लिए निकल चुके हैं।
श्री चौबे को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद एआईसीसी ने चार्टर प्लान की व्यवस्था कराई है, जो श्री चौबे के परिवार को लेकर लखनऊ जाएंगा। शनिवार दोपहर को यह प्लेन राजधानी पहुंचा और यहां से उनके परिवार के सदस्यों को लेकर रवाना हुआ।
ऐसी जानकारी आ रही है कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के भाई, उनकी पत्नि, बेटा और बहू लखनऊ के लिए रवाना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक श्री चौबे की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। सूत्रों से जो जानकारी आ रही है उसके मुबातिक उनकी हालत में जैसे ही सुधार होगा उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली या मुंबई के किसी अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा।
यह भी देखें :