क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के SBI बैंक में चोरों का धावा…दीवार तोड़ अंदर घुसे…स्ट्रांग रूम को काटने की कोशिश…पर रहे असफल…

रायपुर। राजधानी के उरला थाने से लगे एसबीआई बैंक में चोरों ने चोरी करने धावा बोला। चोरों ने आराम से बैंक की दीवार को तोड़ा और भीतर घुस कर स्ट्रांग रूम के दरवाजे को तोडऩे की कोशिश की। लेकिन दरवाजा तोड़ नहीं पाए। चोर बैंक की अलमारी में रखे डेढ़ हजार रुपये लेकर भाग निकले। इस दौरान बैंक का इमरजेंसी अलार्म भी नहीं बजा।

उरला में एसबीआई की शाखा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार को तोड़कर सेंड बनाया और बैंक के भीतर घुसे और स्ट्रांग रूम को तोडऩे की कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। इसके बाद बैंक के रिसेप्शन में रखे 15 सौ रुपए और कुछ डायरी लेकर भाग निकले।



शुक्रवार सुबह अधिकारियों बैंक पहुंचने तब इसकी जानकारी हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद हरिसिंह टीम को बुलाया गया। बैंक मैनेजर कृष्ण कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

चोरों ने जिस जगह से बैंक की दीवार को तोड़ा है वहां पहले खिड़की था। इसे अब बंद कर दिया गया है। बैंक में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं था इस कारण चोरों ने दीवार को तोड़ा और उसकी आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी।
WP-GROUP

बैंक के अंदर इमरजेंसी अलार्म और सेंसर भी एक्टिव नहीं था। इस वजह से जब स्ट्रांग रूम तोडऩे की कोशिश की तो ना इमरजेंस अलार्म बाजा और ना ही किसी प्रकार के सेंसर एक्टिव हुए। इसके चलते रात में पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हो पाई।

बताया जाता है कि जिस जगह पर सेंधमारी की गई है उस जगह का ग्रिल पहले से कटा हुआ है। इसकी भनव किसी को नहीं हुई और ना ही किसी बैंक अधिकारी ने इस पर ध्यान दिया। इसके चलते सेंधमारी करना चोरों के लिए आसान हो गया।

यह भी देखें : 

सेल्फी प्रतियोगिता की अंतिम तिथि एक और दिन बढ़ी… आज भी भेज सकेंगे प्रविष्टि…

Back to top button
close