सेल्फी प्रतियोगिता की अंतिम तिथि एक और दिन बढ़ी… आज भी भेज सकेंगे प्रविष्टि…

रायपुर। लोकसभा चुनाव-2019 के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने आयोजित की गई सेल्फी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गई है। अब मतदाता अपनी प्रविष्टि आज रात तक भेज सकते हैं। पहले 26 अप्रैल प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख थी, जिसे मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए एक दिन के लिए बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया गया है।
प्रदेश में तीनों चरणों में सभी मतदान केन्द्रों में ‘वोटर सेल्फी जोन’ स्थापित किए गए थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 उत्कृष्ट सेल्फियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें उन्हीं सेल्फियों को शामिल किया जाएगा, जो अपनी प्रविष्टी मतदान के तीन दिनों के भीतर भेजेंगे।
लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों के बाहर सेल्फी जोन स्थापित किया गया था। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मतदाता को अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए वोटर सेल्फी पोस्टर के साथ ली गई सेल्फी भेजना है।
मतदाता, सेल्फी को अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक अंकित करते हुए आज रात तक अपने ट्वीटर हैंडल पर टैग करें अथवा फेसबुक अकाउंट से पर पोस्ट करेंगे अथवा ई-मेल में भेज सकते हैं।
यह भी देखें :