छत्तीसगढ़वायरल

स्कूली छात्र से सहपाठी की गला दबाकर कर दी हत्या…पिता के चरित्र को लेकर हुआ था विवाद…

कोरबा। दो नाबालिग स्कूली बच्चों के बीच विवाद हो गया। आक्रोश में आकर एक बच्चे ने सहपाठी की गमछा से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पिता के चरित्र को लेकर दोस्त द्वारा की गई टिप्पणी से वह आक्रोशित हो गया और घटना को अंजाम दे दिया।

सीतामढ़ी शनि देव मंदिर मोहल्ले की एक महिला अनपे पति से अलग रह रही है। एक सप्ताह पहले वह मजदूरी की तलाश में बाहर चली गई। उसने अपने नाबालिग बेटे को अपनी बहन के पास छोड़कर गई थी। बुधवार को नाबालिग देवी दरबार मंदिर के पास 14 साल के अपने एक सहपाठी के साथ खेल रहा था।



इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी बहन उसे ढूंढने निकली कुछ लोग ने उसकी लाश मंदिर के पास पड़े होने की जानकारी दी। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।

आखिरी बार उसे 14 साल के उसके सहपाठी के साथ देखा गया था। इस लिहाज से पुलिस उसे बुलाकर पूछताछ की तो उसने उसने जो कबूल किया यह सुनकर एक पल के लिए तो पुलिस भी सन्न रह गई। उसने बताया कि मृतक उसके पिता और एक महिला कर्मचारी के बीच के संबंध को लेकर उल्टी-सीधी बातें कर रहा था।


WP-GROUP

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया उसने उसका गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के आरोपी नाबालिग के पिता पर भी अवैध रूप से गांजा बेचने के कई मामले दर्ज हैं। पत्नी पर भी जानलेवा हमले किए जाने पर अपराध दर्ज है।

यह भी देखें : 

महिला कर रही थी ट्रेन का इंतजार…अचानक प्रसव पीड़ा हो गई तेज…प्लेटफॉर्म पर ही दिया बच्चे को जन्म…सफाई कर्मियों और यात्रियों ने चादर का बनाया घेरा और…

Back to top button
close