Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

24 घंटे में मिले कोरोना के 37975 नए मरीज, 480 मौतें… अब तक 91.77 लाख केस…

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 91 लाख 77 हजार 841 हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार 975 नए केस बढ़े. 39 हजार 364 लोग रिकवर हुए और 480 मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को सबसे ज्यादा 4454 नए केस दिल्ली में बढ़े. महाराष्ट्र में 4153, पश्चिम बंगाल में 3557 और राजस्थान में 3232 लोग संक्रमित पाए गए.

दो दिन बाद सोमवार को करीब 5 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं. इसी के साथ ओवरऑल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 4 लाख 38 हजार 667 हो गई है. कोरोना से अब तक 86 लाख 4 हजार 955 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 34 हजार 218 लोग जान गंवा चुके हैं.



राजधानी के हालात चिंताजनक
राजधानी दिल्ली कोरोना की चपेट में है. कोरोना का कहर दिल्ली वालों के लिये किस कदर जानलेवा साबित हो रहा है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवंबर का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और अकेले नवंबर के महीने में अब तक 2,001 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.

दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के पार जा चुका है और इनमें से करीब से 2 हज़ार मौतें एक नवंबर से 23 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों में दर्ज की गई हैं.

Back to top button
close