चुनाव 2019छत्तीसगढ़

DKS अस्पताल की अनोखी पहल…इच्छुक मरीजों ने किया मतदान

रायपुर। रायपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 23 अप्रैल को संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीकेएस में भर्ती मरीज और उनके परिजन मताधिकार से वंचित ना रह जाए इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से ही पहले से ही व्यवस्था की थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ.कमल किशोर सहारे के मार्गदर्शन में मरीजों एवं उनके परिजनों को मतदान स्थल भेजा गया।





WP-GROUP

जो भी मरीज और उनके परिजन मतदान करने के इच्छुक थे, अपना वोट देना चाहते थे उन्हें अस्पताल की एबुंलेस से मतदान केन्द्र जाने की सुविधा मुहैया कराई गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए मरीजों और उनके परिजनो ने अपनी इच्छानुसार लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। उनके साथ एबुंलेस स्टाफ और अस्पताल कर्मचारी भी प्रमुख रूप से मौजूत रहें। जिससे की मतदान केन्द्र में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

यह भी देखें : 

हो गया मतदान…123 प्रत्याशियों के भाग्य EVM में कैद…छत्तीसगढ़ में-58.63 प्रतिशत मतदान…सबसे ज्यादा कोरबा-66.30 प्रतिशत तो सबसे कम वोटिंग 54.58 प्रतिशत राजधानी रायपुर में…

Back to top button
close