Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पामेड़ मुठभेड़ के बाद पर्चा जारी…नक्सलियों ने कहा मारी गई महिला हमारे सदस्य तो पुरुष को बताया किसान…

बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कंवरगट्टा में हुए मुठभेड़ के बाद महिला माओवादी नेता ने पर्चा जारी कर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली को किसान बताया, वहीं मारी गई महिला नक्सली को अपने पार्टी का सदस्य बताते हुए मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की है।

जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में इक्कीस अप्रेल को कंवरगट्टा के जंगलों में तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और बीजापुर पुलिस की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए थे, वहीं इनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए थे।



इस मुठभेड़ के बाद महिला माओवादी नेता उर्मिला ने पर्चा जारी कर पर्चे में मारे गए पुरुष नक्सली को महुआ बीनने गए किसान बताया है वहीं मारी गई महिला नक्सली मडकम बंडी को पार्टी का सदस्य बताया है जो डॉक्टर टीम में कार्यरत थी।
WP-GROUP

वहीं महिला नक्सली नेता ने यह भी स्वीकार किया है कि उनकी छोटी टीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमें मडकम बंडी मारी गई। नक्सली नेता ने पुलिस पार्टी पर महुआ बिन रहे किसान लछु मंडावी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग भी की है।

यह भी देखें : 

VIDEO: मतदान करने अवश्य जाएं… जल्दी कीजिए आपके पास सिर्फ 5 बजे तक का है समय…कम से कम इन 110 साल की अम्मा और 97 साल की बुुजुर्ग महिला से तो प्रेरणा लें….

Back to top button