VIDEO: मतदान करने अवश्य जाएं… जल्दी कीजिए आपके पास सिर्फ 5 बजे तक का है समय…कम से कम इन 110 साल की अम्मा और 97 साल की बुुजुर्ग महिला से तो प्रेरणा लें….

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इसलिए घरों, दुकानों और दफ्तरों से कुछ समय निकालकर अवश्य मतदान करने जाएं।
क्योंकि लोकतंत्र का ये महापर्व पूरे पांच साल बाद आपको देश के सच्चे नागरिक के बतौर मतदान का अवसर देता है, तो फिर पीछे क्यों रहें…मतदान करने अवश्य जाएं…आपके पास अभी भी मौका है, अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना कीमती वोट जरूर दें…
आज तीसरे चरण के वोटिंग के बीच द.खबरीलाल.कॉम को मतदान की कुछ ऐसी तस्वीरें मिली, जो लोगों को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करेंगी….
पहली तस्वीर: कोरिया जिले के 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला विभा रानी चक्रवर्ती ने अपना मत का उपयोग किया। चिरमिरी के गोदरीपारा के बूथ नम्बर 69 में उन्होंने मतदान किया। गोद में उठाकर लाया गया था बुजुर्ग महिला को। इसके बाद उन्होंने व्हीलचेयर में बैठकर पोलिंग बूथ पहुंच कर अपना मतदान किया।
वहीं दूसरी तस्वीर रायपुर लोकसभा के अंतर्गत लालपुर मतदान केंद्र की है, जहां बुंदीबाई निषाद (97 वर्ष) मतदान करने बड़ी उत्साह के साथ पहुंची थी।
यह भी देखें :
मतदान के नजारे अलग-अलग…आम से लेकर खास ने किया वोट…देखें तस्वीर और VIDEO में पूरी कहानी…