खेलकूदट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: शिखर धवन ने आर. अश्विन को चिढ़ाने क्रिज पर की रोचक हरकत… रिप्ले दिखाया तो हंसी रोक नहीं पाए…

नई दिल्ली। आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। साथ ही रोज कुछ ना कुछ रोचक नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। आर. अश्विन द्वारा की गई मांकडि़ंग के बाद बल्लेबाजों की नजर अश्विन पर है।

गेंदबाजी के दौरान कोई भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज छोड़कर रन लेने के लिए गेंद के फेंके जाने से पहले बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसा ही नजारा शनिवार को दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला।

दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। 12वें ओवर की तीसरी गेंद के लिए आर अश्विन तैयार थे। सामने थे श्रेयस अय्यर जो शॉट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। अश्विन गेंद करने आए और रनअप लेकर क्रीज तक पहुंचे और अचानक रुक गए तभी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े शिखर धवन अश्विन की तरफ देखकर तेजी से क्रीज में और अंदर आ गए। इसके बाद उन्होंने बैठकर पैर की मूवमेंट दिखाई।



हालांकि, इसी ओवर में एक और रोचक वाकया देखने को मिला। तीसरी गेंद के लिए एक बार फिर अश्विन रनअप लेकर आए और अय्यर को गेंद डाली। लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद डिलिवर की, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े धवन ने उन्हें चिढ़ाने के लिए एक रोचक हरकत की। स्क्रीन पर जब यह वाकया लोगों ने रिप्ले में देखा तो हंसी रोक नहीं पाए। कुछ ऐसा ही नजारा आईपीएल के एक मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा भी देखने को मिला था।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मार्च को खेले गए आईपीएल के मैच में हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला था। पंजाब के कप्तान और गेंदबाज अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट कर मांकडि़ंग विवाद को हवा दे दी।
WP-GROUP

उन्होंने आउट करने से पहले बटलर को चेतावनी भी नहीं दी थी। इसके बाद दिग्गज खिलाडिय़ों समेत क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अश्विन की इस हरकत को खेल भावना के खिलाफ बताया था।

72 साल पहले वीनू मांकड़ की थी मांकडि़ंग

13 दिसंबर 1947 को वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को रन आउट किया था। मांकड़ बॉलिंग कर रहे थे, जैसे ही ब्राउन क्रीज से बाहर निकले, मांकड़ ने उन्हें रन आउट कर दिया। उस दौरे में मांकड़ ने ब्राउन को दो बार इसी तरह आउट किया था। हालांकि मांकड़ ने मैच में ब्राउन को आउट करने से पहले वॉर्निंग दी थी। रन आउट के इस तरीके को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है।

यह भी देखें : 

धूमधाम से हो रही थी शादी…तभी दुल्हन के इस खुलासे से मच गया हंगामा… और बैरंग लौट गए बाराती…

Back to top button
close