Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

दंतेवाड़ा में दो नक्सली गिरफ्तार…विस्फोटक बरामद…

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने कटेकल्याण साप्ताहिक बाजार से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई हैं। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि इनमें से एक नक्सली मड़कम राजू सीएनएम डिप्टी कमांडर है, जबकि दूसरा लखमा कवासी जनमिलिशिया सदस्य है।



गिरफ्तार नक्सली बीते 2 मार्च को परचेली क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से बम लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल थे, जिसमें एक डीआरजी का जवान घायल हुआ था।

जनमिलिशिया सदस्य पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहा था। क्षेत्र के बड़े नक्सली लीडरों के निर्देश पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने व रैकी करने का काम किया करता था।
WP-GROUP

गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर परचेली के बंडीपारा में संदेही वेट्टी बामन के घर छिपाकर रखे गया 1 टिफिन बम डेटोनेटर लगा हुआ, 100 ग्राम बारूद, 1 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर भी जब्त किया गया है।

यह भी देखें : 

BREAKING: छत्तीसगढ़ : दुर्ग में बड़ा हादसा…राइस मिल का ड्रायर गिरने से 3 मजदूर दबे…मच गई अफरा-तफरी

Back to top button
close