Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: छत्तीसगढ़ : दुर्ग में बड़ा हादसा…राइस मिल का ड्रायर गिरने से 3 मजदूर दबे…मच गई अफरा-तफरी

रायपुर। दुर्ग जिले के संत हरदास राइस मिल में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। राइस मिल का ड्रायर गिरने से उसके नीचे 3 मजदूर दब गए। ड्रायर गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई है।





WP-GROUP

घटनास्थल पर जिले प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक मजदूरों के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उन्हें निकालने की पुरजोर की कोशिशें की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि ड्रायर के नीचे और भी मजदूर दबे हो सकते हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO : कार के टायर से एक-एक कर निकलने लगे 2-2 हजार नोटों के बंडल…2.40 करोड़ बरामद…भौंचक रह गए अधिकारी…

Back to top button
close