चुनाव 2019वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO : कार के टायर से एक-एक कर निकलने लगे 2-2 हजार नोटों के बंडल…2.40 करोड़ बरामद…भौंचक रह गए अधिकारी…

बेंगलुरु से शिमोगा जा रही एक कार में रखे गए टायर से लगभग 2.40 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई है। आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में टायर खोलने पर भीतर से 2-2 हजार के नोट बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।





WP-GROUP

बता दें आयकर विभाग की इस छापेमारी में कार की स्पेयर टायर से 2.40 करोड़, कार की इंटसेप्शन से 40 लाख, बगलकोट में एक बैंक कर्मी से एक करोड़ रुपए, गोवा में करीब 30 लाख रुपए की जूलरी और बीजापुर से 10 लाख की नकदी बरामद की गई है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : श्रीलंका में तीन चर्च और पांच सितारा होटल में एक के बाद एक 6 धमाके…129 की मौत…300 घायल…

Back to top button
close