मनोरंजनयूथवायरल

इस एक्ट्रेस ने ठुकराई दो करोड़ रुपए की डील…करना था ये काम….

गोरेपन की दीवानगी को बड़ी-बड़ी कंपनियां कैश कराने में जुटी रहती है और इस एक्ट्रेस ने गोरेपन से जुड़ी क्रीम का प्रमोशन करने से ही मना कर दिया है। जी हां, मलयालम एक्ट्रेस साई पल्लवी ने दो करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस साई पल्लवी ने फेयरनेस क्रीम ब्रांड को साफ तौर पर न कह दिया है.





WP-GROUP

दिलचस्प यह कि ये डील कोई छोटी-मोटी नहीं थी, और इसके लिए साई पल्लवी को दो करोड़ रुपये का ऑफर किया गया था। साई पल्लवी की खासियत स्क्रीन पर कम मेकअप और अपने चेहरे को जस का तस पेश करना है.

इस वजह से साई पल्लवी सिने प्रेमियों में जबरदस्त ढंग से लोकप्रिय भी है। हालांकि साई पल्लवी पहले भी कई मौकों पर कह चुकी हैं कि मैं ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रचार नहीं करती और हर किसी को जैसा है वैसे रहने में खुश रहना चाहिए।

यह भी देखें : 

रायपुर : नया रायपुर में रफ्तार का कहर… IIM यूनिवर्सिटी की छात्रा ने कार से तीन को रौंदा…एक की मौत… दो जूझ रहे जिंदगी और मौत से…

Back to top button
close