चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: धंधा करने वाले कार्यकर्ता छोड़ रहे पार्टी…अजीत जोगी ने कहा, हम क्षेत्रीय पार्टी…लड़ेंगे स्थानीय चुनाव…

रायपुर। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने लगातार पार्टी के टूटते जनाधार पर कहा कि अधिकांश कार्यकर्ता हमें बताकर गए हैं। हम लोकसभा चुनाव लड़ ही नहीं रहे हैं। चुनाव होता है तो कार्यकर्ता खाली बैठना नहीं चाहते, इसलिए वे दूसरी पार्टी में जा रहे हैं।

श्री जोगी ने कहा कि जाने वाले ज्यादातर लोगों ने उनसे पूछा है और हमने भी उन्हें आजाद किया है कि आप चाहे तो जा सकते हैं। जिसके लिए चाहो काम कर सकते हो। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस छोडऩे वाले कई ऐसे कार्यकर्ता भी जिनका सत्ता के बिना काम नहीं चलता।



वे कई बार का व्यवसाय करते हैं और सरकार को बिना साधे उनका काम नहीं हो पाता, इसलिए भी लोग जा रहे हैं। श्री जोगी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हंै जिनका सत्ता के बिना रोजी-रोटी नहीं चलती। इन्हें सरकार को टैक्स देना पड़ता है। जमीन के धंधा करने वाले लोग हैं।
WP-GROUP

जमीन में सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है। श्री जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी है और हम राज्य में होने वाले सभी चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव से हमारा लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को जो भी कार्यकर्ता दूसरी पार्टी में गया है उसमें से किसी को पैसों आदि के लालच में गया है यह बात सही नहीं है।


यह भी देखें : 

BIG BREAKING : पूर्व विधायक के बंगले के पीछे फांसी पर लटकती मिली कॉलेज छात्रा की लाश… जांच में जुटी पुलिस…

Back to top button