छत्तीसगढ़

स्ट्रांग रूम में बेरिकेटिंग करने के निर्देश…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे सरगुजा और बलरामपुर…जिले में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। साहू ने इस दौरान इन जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा और सुविधा के हिसाब से स्ट्रांग रूम परिसर में बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर और नवीन लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम बनाए गए है।



WP-GROUP

साहू ने इस दौरान स्ट्रांग रूम के समीप स्थापित मतदान सामग्री वितरण कक्ष, संग्रहण कक्ष एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए एक ही सुविधाजनक मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डिंग यूनिट एवं अन्य उपकरणों को पृथक कक्ष में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना की जानकारी हेतु मुख्य प्रवेश द्वार के पास एलईडी डिस्पले लगाया जाए। मतगणना के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान तक आने-जाने के मार्ग तथा बैठक कक्ष और राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के लिए बनाए गए बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया।

 

यह भी देखें : 

हाथी छोड़ पंजा के साथ रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेंद्र साहू…कहा बसपा का मुख्य फोकस जांजगीर लोकसभा सीट…प्रमोद दुबे पर खरीद फरोख्त का आरोप

Back to top button