ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: प्री-वेडिंग शूट करवाना पड़ गया इस कपल को महंगा…सजाई गई थी रोमांटिक नाव…बस ‘किस’ ही करने वाले थे…तभी हो गया ये…

हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने तरह-तरह के जतन करते हैं। लेकिन केरल में एक दम्पति को शादी के पहले यानी प्री-वेडिंग शूट करवाना महंगा पड़ गया।

दरअसल, इस दम्पति की शादी अगले महीने 6 मई को होने वाली है। लिहाजा उन्होंने प्री-वेडिंग शूट का प्लान बनाया।
सो, तय हुआ कि ये कपल चलती नाव में प्री-वेडिंग शूट करवाएंगे। उनके लिए रोमांटिक नाव तैयार की गई और वीडियोग्राफर के हिसाब से वे तैयार भी हुई।

दोनों तरफ पानी की बौछारों के साथ ही कपल बड़े रोमांटिक मूड में शूट करवा रहे थे। इसी बीच बस वे किस करने ही वाले थे…तभी नाव पलट गई। और युवक-युवती नदी में जा गिरे।





WP-GROUP

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कपल नाव पर बैठकर बारिश के पानी को केले के पत्ते से बचाने का असफल प्रयास करता है और फोटोग्राफर के कहने पर जैसे ही किस करने के लिए आगे बढ़ता है तो नाव का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों युवक युवती नांव से नदी में गिर जाते हैं। कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : 

VIDEO: शिवसेना में शामिल हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, कहा- आत्मसम्मान को पहुंची थी ठेस

Back to top button
close