Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
अधिक दाम पर शराब बेचना पड़ा महंगा…आबकारी अधिकारी राजेन्द्र तिवारी निलंबित…देखें आदेश…

रायपुर। शासकीय कामों में लापरवाही बरतने के कारण सरगुजा जिले के आबकारी अधिकारी राजेन्द्र तिवारी को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है।
आबकारी अधिकारी राजेन्द्र तिवारी के प्रभार क्षेत्र की शराब दुकानों में अधिक दामों पर शराब बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर आबकारी संभागीय उडऩदस्ता टीम द्वारा जांच की गई तो मामला सही ुपाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/04/Rajendra-Tiwari-Suspention-Order-1.pdf” title=”Rajendra Tiwari Suspention Order (1)”]
यह भी देखें :
VIDEO: ट्रक में भरा था ओवरलोड तेंदूपत्ता…बिजल की तार को छू गया…देखते ही देखते जलकर खाक…