प्रेमिका से शादी की जिद, युवक बिजली टॉवर पर चढ़ा

रुड़की। प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़े एक युवक ने सौ फुट की ऊँचाई पर चढ़ गया और वहां से कूद कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। कुछ देर के लिए यहां का नजारा फिल्म शोले के एक दृश्य जैसा लगने लगा था जिसमें फिल्म के एक पात्र वीरू पानी टंकी पर चढ़ गया था। लेकिन यहां पानी टंकी ना सही लेकिन बिजली टॉवर पर यह युवक चढ़ गया और प्रेमिका से शादी की जिद करने पर अड़ गया।
लक्सर के नगला खिताब गांव के बीर सिंह के बेटे अरुण ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी है। अरुण वाकर का स्टेट लेवल का खिलाड़ी भी है। बताया गया है कि पिछले करीब डेढ़ दो साल से उसका गांव की एक विजातीय युवती के साथ प्रेम संबंध है। पिछले काफी समय से अरुण अपनी प्रेमिका से शादी कराए जाने की मांग कर रहा था, पर उसके परिजन इसके लिए कतई तैयार नहीं थे।
इससे नाराज अरुण शुक्रवार को घर से निकला तथा नगला, केहड़ा मार्ग पर बिजली की हाईटेंशन लाइन के करीब सौ फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गया।
युवक को चढ़ा देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान सूचना पर कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक से बात की। उसका कहना था कि अगर उसके व उसकी प्रेमिका के परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए तो वह कूदकर जान दे देगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उनकी शादी कराने का आश्वासन देकर किसी तरह उसे नीचे उतार लिया। इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर युवक को हिरासत में ले लिया है।
यहाँ भी देखे – दो युवकों ने किशोरी को चार महीने बनाया हवस का शिकार, पंचायत ने तीन लाख में कर दिया मामला सेटल, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल