Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बारात लेकर लौट रही गाड़ी पलटी…7 की मौत…16 गंभीर रूप से घायल

बलौदाबाजार। गिधौरी-टुण्डरा थाने क्षेत्र में कटगी के अमोदी पुल के पास बाराती वाहन के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई। वही अन्य 24 लोग घायल हुए हैं। इनमें से करीब 16 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। माजदा गाड़ी में कुल 40 लोग सवार थे।



गिधौरी थाना प्रभारी रामअवतार धुव ने बताया कि जायसवाल परिवार बारात लेकर बया के रिकोकला गांव गया था। वापसी के दौरान कटगी के अमोदी पुल के पास संकरे मोड़ के पास गड्ढे में गाड़ी फंसकर पलट गई और बरगद के पेड़ से जा टकराई।

गाड़ी पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीण व राहगीरों ने सभी लोगों को बाहर निकाला। पुलिस भी पहुंची और घायलों को 108 और पुलिस गाड़ी से शासकीय हॉस्पिटल कसडोल पहुंचाया।


WP-GROUP

इनकी हुई मौत- धनाऊ डडसेना (नवापारा), संतराम डडसेना (रिकोकला), सरजू निषाद (रिकोकला), श्रवण कुमार बिंभवार (रिकोकला), कुशुराम सिन्हा (रिकोकला), राज बिंभवार अौर ईश्वर।

यह भी देखें : 

BSP की जगह गलती से दबा BJP का बटन…युवक ने काट दी अपनी ही उंगली…

Back to top button