Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशवायरलस्लाइडर

BSP की जगह गलती से दबा BJP का बटन…युवक ने काट दी अपनी ही उंगली…

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवक ने अपने हाथ की उंगली इसलिए काट डाली क्योंकि मतदान के दौरान गलती से उसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दे दिया।

दरअसल, वोट डालते वक्त उसे चुनाव चिह्न हाथी का बटन दबाना था, लेकिन उसने गलती से कमल का बटन दबा दिया। जब उसने इसका अहसास हुआ तो वो बेहद दुखी हुआ और घर आकर उसने वो उंगली ही काट दी जिससे वोट डाला था।



यह हैरान करने वाली घटना बुलंदशहर के शिकारपुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि मतदाता दलित समुदाय का है, ऐसे में बसपा का समर्थक है। मतदान के वक्त उसे जब अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक बटन दब चुका था। बता दें कि यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन है, ऐसे में एक दलित होने के नाते वो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को वोट देना चाहता था।
WP-GROUP

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर में वोट डाले गए। मतदान के दौरान कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रभावित होने की खबरें भी सामने आईं।

यह भी देखें : 

भूलकर भी हनुमान जयंती के दिन न करें ये 5 काम…रूठ सकती है किस्मत…

Back to top button
close