क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

ग्रामीणों की हत्या में शामिल नक्सली जन मिलिशिया सदस्य ने किया आत्मसमर्पण…

दंतेवाड़ा : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटु अभियान के तहत तीन ग्रामीणों की हत्या में शामिल नक्सली जन मिलिशिया सदस्य मंगलू पोडियम ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

नक्सली मंगलू पोडियम इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत पितांपर पंचायत में जन मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था। ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर नक्सली संगठनों में जोडऩे का काम करता था, कई ग्रामीणों की हत्याओं में भी मंगलू शामिल था।

लगातार नक्सली लोन वर्राटू के तहत आत्मसमर्पण कर रहे हैं, अब तक 516 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 127 इनामी नक्सली शामिल हैं।

Back to top button
close