क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: कार्यपालन अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर…लाखों रूपए का फर्जीवाड़ा…बैंक को दिया FDR…ओरिजनल की जगह थमाया डुप्लीकेट

रायपुर। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूपये की ठगी करने वाला ठेकेदार राहुल अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। विभाग द्वारा भवनों में विशेष मरम्मत कार्य हेतु निविदा निकाली गई थी।

आरोपी द्वारा (एफडीआर फिक्स डिपाजिट रकम) टेंडर में ओरिजनल कापी जमा न कर डुप्लीकेट एफडीआर जमा किया गया था। आरोपी ने मूल एफडीआर में कार्यपालन अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर व सील लगाकर नगद रकम का आहरण किया गया था।



WP-GROUP

अग्रवाल द्वारा एफ.डी.आर. की स्केन कलर कापी बैंक में प्रस्तुत किया गया था। विभाग के निविदा लिपिक द्वारा परीक्षण कराने पर इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। तब प्रार्थी सरोज पाण्डेय जो कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग विधानसभा रायपुर में निविदा लिपिक सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है, ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: लोगों को डरा धमकाकर पैसों की वसूली…रूबी तोमर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार….5 लाख का ब्याज लिया 1 करोड़ रूपए…5 हजार रूपए प्रतिदिन के हिसाब से लेता था रकम

 

 

 

Back to top button
close