बड़ी खबर: पत्थरगड़ी मामला सुलझाने SDM ने बुलाई मीटिंग, कलिया गांव में होगी सुलह की पहल, दोनों पक्ष होंगे मौजूद

जशपुर। पत्थरगड़ी मामले में विवाद को खत्म करने और बीच का रास्ता निकालने के लिए एसडीएम हितेश बघेल ने दोनों पक्षों के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया है। पत्थरगड़ी को लेकर चल रहे विवाद की वजह से राजनीति भी गरम है और आए दिन बयान आ रहे हैं। एसडीएम ने बातचीत के जरिए मसले को हल करने की पहल की है। ऐसी सूचना आ रही है कि अधिकारी ने कलिया गांव में दोनों पक्षों को चर्चा के लिए बुलाया है।
सद्भावना यात्रा के बाद पत्थरगड़ी तोडऩे जाने के बाद से यहां माहौल गरम है। ग्रामीणों ने कुछ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया था, जिसे मामले में अब हरमन किंडो और जोसेफ तिग्गा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा तीन और भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस केस में पुलिस ने करीब 20 लोगों को आरोपी बनाया है।
यहाँ भी देखे – पत्थरगड़ी, जनता कांग्रेस ने बनाई जांच समिति