चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
सुनें पूरा AUDIO: कांग्रेसी फोन पर धमका रहा सरकारी कर्मचारी को…देख लेने की धमकी…CM की सभा का हवाला…

रायपुर। सोशल मीडिया में एक आडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कांग्रेसी सरकारी कर्मचारी को धमका रहा है। इस आडियो में सीएम की सभा का उल्लेख भी है। जानकारी आई है कि जो आडियो सोशल मीडिया चल रहा है वह जशपुर जिले के किसी ब्लॉक का है।
आडियो को सुनने पर यह साफ पता चलता है कि कांग्रेसी पैसों के लिए सरकारी कर्मचारी को धौंसाने का प्रयास कर रहा है। वह बार-बार कह रहा है कि तुम फोन नहीं उठाते हो और हमारे ब्लॉक के कर्मचारी हो।
इससे साफ पता चलता है कि वह अपनी धौंस जमा रहा है। यह आडियो द खबरीलाल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि हम नहीं करते।
यह भी देखें :