क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: कांग्रेस नेता ने की महिला से छेड़छाड़, दंपति ने दर्ज कराई FIR… बदमाश नेता और उसके साथी ने दंपति को पुलिस वालों के सामने दी धमकी…

रायपुर। राजेन्द्र नगर थाने में बीती रात छेड़छाड़ और मारपीट की शिकार महिला और उसके पति से दुव्र्यवहार का मामला सामने आया है। मारपीट और छेड़छाड़ करने वालों ने महावीर चौक पर पहले मारपीट की, इसके बाद जब पीडि़त दंपत्ति शिकायत करने थाने पहुँचे तो बदमाश वहां पहुँच गए और थाने में पुलिस वालों के सामने दंपत्ति को धमकी दी।

इतना ही नहीं थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने बदमाशों की आवभगत की। बदमाशों में एक कांग्रेस नेता जीतू बारले था। वहीं एक खुद को पुलिस वाला बता रहा था। पीडि़त दंपत्ति ने जब एफआईआर करने को कहा तो नाईट ड्यूटी ऑफिसर एएसआई श्रवण मिश्रा ने पहले तो मामले की जांच करने को कहा।



महिला ने छेड़छाड़ की एफआईआर करने का जोर दिया तो नाईट अफसर ने करीब 4 घंटे थाने में बैठाने के बाद सिर्फ मारपीट की धारा लगाकर एफआईआर की। जबकि महिला ने छेड़छाड़ की लिखित शिकायत की थी। छेड़छाड़ की लिखित शिकायत मिलने के बाद भी अफसर ने जांच करने की बात कही।

जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत महिला के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर पुलिस को फौरन एफआईआर करना होता है। लेकिन इस हरकत में शामिल नेता जीतू बारले और एक कथित पुलिस वाले के दबाव की वजह से छेड़छाड़ की एफआईआर नहीं की।
WP-GROUP

दूसरी तरफ ये बात भी सामने आई है कि थाने के एक और एएसआई अमित अंदानी भी वहां मौजूद थे जिन्होंने थाना परिसर में बदमाशों को मदद कर वहां से हटवा दिया और बदमाशों को मेडिकल के लिए भी नहीं जाने दिया क्योंकि मारपीट और छेड़छाड़ करने वाले नशे में थे।

यह भी देखें : 

लिस्ट में है नाम तो बिना वोटर ID के ऐसे करें मतदान…दूसरे चरण की वोटिंग शुरू…

Back to top button
close