
रायपुर। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशभर में लगातार दौरा चल रहा हैं। रविवार को महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि 18 साल बाद पूर्वाजों का सपना पूरा हुआ हैं।
जो वादा चुनाव पूर्व कांग्रेस ने किसानों से किया था उसे तत्काल प्रभाव से पूरा करते हुए किसानों का कर्ज माफ किया गया हैं। 31 जनवरी तक 83 से 85 लाख टन धान की खरीदी की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टाटा द्वारा बस्तर के किसानों के जमीन को अधिग्रहण किया गया है तो उसे भी किसानों को वापस लौटा दिया गया हैं।