Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
नक्सलियों ने लगा रखा था 20 किलो वजनी IED…जवानों की सतर्कता से किया गया बरामद…

जगदलपुर। नारायणपुर जिला पुलिस ने बस्तर संभाग में चुनाव में व्यवधान पैदा करने एवं सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई 20 किलो वजनी आईईडी बरामद की है।
नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि थाना बेनूर से पुलिस की संयुक्त टीम अरनपुर की ओर सघन गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी। इसी दौरान कलेपाल गांव के निकट पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से बिछाया गया 20 किलो की एक आईईडी, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के गश्तीदल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही उक्त बम लगाया गया था।
यह भी देखें :
पत्नी को पसंद नहीं था पति का रंग…लेकिन उठाएगी ये कदम इसका जरा भी अंदाजा नहीं था…