Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश का Tweet : मुद्दे खत्म तो मोदी शुरु…पाकिस्तान खत्म तो जिंगोस्तान शुरु…रोजगार खत्म…पकौड़ागिरी शुरु…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल लगातार ट्वीट के जरिए भाजपा और बीजेपी के नेताओं पर कटाक्ष कर रहे हैं। रोजाना उनका ट्वीट किसी ने किसी मामले को लेकर सामने आ रहा है। पीएम मोदी को भी वे सीधे निशाने पर ले रहे हैं। इस बार सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर लिखा है कि अब होगा अन्याय खत्म और न्याय शुरु।





WP-GROUP

आज के ट्वीट में भी श्री बघेल ने सीधे-सीधे पीएम पर निशाना साधने का प्रयास किया है। ट्वीट में पकौड़ा जिंगोस्तान आदि का उल्लेख किया गया है। वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा दोबारा मोदी को पीएम बनाने की बात पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा है कि जब को मुद्दा नहीं है तो मोदी के नाम पर वोट मांगा जा रहा है।

जब पाकिस्तान खत्म तो जिंगोस्तान शुरू
जब रोजगार खत्म तो पकौड़ा-गिरी शुरू
जब काम खत्म तो नाम शुरू
जब बात खत्म तो जात शुरु
और जब मुद्दे खत्म तो मोदी शुरु
लेकिन अब…
होगा अन्याय खत्म और न्याय शुरू।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने मनरेगा और फसल बीमा दावा भुगतान के लिए केन्द्रीय मंत्रियों को लिखा पत्र…योजना को और अधिक प्रभावी बनाने प्रावधानों में संशोधन की मांग…

Back to top button
close