छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने मनरेगा और फसल बीमा दावा भुगतान के लिए केन्द्रीय मंत्रियों को लिखा पत्र…योजना को और अधिक प्रभावी बनाने प्रावधानों में संशोधन की मांग…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर फसल बीमा दावा भुगतान की मांग की है। पूरी स्थिति से अवगत कराया है।

इसके अलावा सीएम श्री बघेल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्राीण रोजगार गारंटी योजना के सुचारू संचालन के लिए राशि उपलब्ध कराने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को भी पत्र प्रेषित किया है। सीएम ने कहा है कि राज्य के 45.37 लाख बीमा करा चुके कृषकों में से केवल 13 लाख 41 हजार कृषकों को ही बीमा दावा प्राप्त होने तथा शेष कृषकों को दावा राशि प्राप्त नहीं हो रहा है।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि पर्याप्त राशि प्राप्त नहीं होने से मनरेगा का भुगतान अटक रहा है, श्रमवीरों को शीघ्र भुगतान किए जाने तथा उनके भुगतान निराकरण शीघ्र कराने के लिए तत्काल राशि आवंटित किए जाने का अनुरोध किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने राधा मोहन सिंह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना का क्रियान्वयन राज्य में खरीफ वर्ष 2016 से किया जा रहा है।
WP-GROUP

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि बीमित कृषक में से सिर्फ 13.41 लाख कृषकों को ही बीमा दावा प्राप्त हुआ है जो बीमित की किसानों की तुलना में लाभान्वित की कुल की संख्या काफी कम है। यह योजना किसानों के बीच लोकप्रिय नहीं हो पा रही है। भूपेश बघेल ने निवेदन किया है कि योजना को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु वर्तमान प्रावधानों में संशोधन किया जाए।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/04/New-Doc-2019-04-17-09.54.11_2.pdf” title=”New Doc 2019-04-17 09.54.11_2″] [pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/04/New-Doc-2019-04-17-09.54.11_1.pdf” title=”New Doc 2019-04-17 09.54.11_1″]

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने PM पर साधा निशान…बोले…बहरूपिए से सचेत रहें…सावधानी हटी पंचवर्षीय दुर्घटना घटी…

Back to top button
close