Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने PM पर साधा निशान…बोले…बहरूपिए से सचेत रहें…सावधानी हटी पंचवर्षीय दुर्घटना घटी…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम बहरूपिया हैं, इनसे प्रदेशवासियों को बचना चाहिए। गुजरात में चायवाला, यूपी में गंगा मां का बेटा और छत्तीसगढ़ में साहू बन जाने वाले ऐसे बहरूपिए से प्रदेशवासियों को सचेत रहना चाहिए।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री पर एक बार फिर से निशाना साधा। कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा था। चोर कहने वाले विवादित बयान पर श्री मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि था कि यह छत्तीसगढ़ में बसे साहू समाज के लोगों का अपममान है। इधर प्रधानमंत्री के बयान पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
WP-GROUP

श्री बघेल ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि गुजरात में चायवाला, यूपी में जाकर गंगा मां का बेटा, छत्तीसगढ़ में आते ही साहू और अंबानी के यहां जाते ही चौकीदार, साथियों बहरूपिए से सावधान रहें। क्योकि जैसे ही सावधानी हटी, वैसे ही पंचवर्षीय दुर्घटना घटी। जानकारी और जागरूकता ही बचाव है।

यह भी देखें : 

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग 18 को…मतदान दल रवाना…अतिसंवेदनशील केन्द्रों में हेलीकॉप्टर से भेजा गया…

Back to top button
close