देश -विदेशस्लाइडर

बाजार हुआ गुलजार: सेसेक्स 780 अंक उछला… निफ्टी 17400 पर…

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाया। आरबीआई के फैसले से पहले ही शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 780 अंक चढ़ गया, जबकि एक बार फिर उछलकर 17,400 के स्तर तक पहुच गया।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.91 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 58,158.56 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई का निफ्टी 138.55 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 17,315.25 के स्तर पर खुला था। मंगलवार को सेंसेक्स तेज बढ़त लेकर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ,ने भी कारोबार के अंत तक शुरुआती बढ़त बरकरार रखी।

मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक वापस लौटी और हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए थे। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 886.51 अंक की उछाल के साथ 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 264.45 अंक की तेजी लेकर 17,176 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button
close