Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बिलासपुर के कांग्रेस भवन में फिर बवाल… कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शैलेश पांडेय पहुंचे देर से… भड़के कार्यकर्ता… एक दावेदार ने तो…

बिलासपुर। कांग्रेस में टिकट दिए जाने के बाद मचा बवाल अभी तक शांत नहीं हुआ है। रविवार को भी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान विरोध उभर का सामने आ गया। यहां टिकट के दावेदार रहे अशोक अग्रवाल ने मीटिंग में देरी होने की बात को लेकर नाराजगी जताते हुए प्रत्याशी शैलेश पांडेय में निशाना साधा। बवाल के दौरान कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग भी किया गया जो उचित नहीं थे।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाया गई थी, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडेय देर से पहुंचे। इससे कुछ कांग्रेसी नाराज हो गए। उनका कहना था कि जिसके जिताने के लिए बैठक है वहीं गायब है। इसके बाद कांग्रेसी अशोक अग्रवाल भड़क गए और वे चिल्लाने लगे। भवन में इसके बाद और कुछ कांग्रेसी भी हल्ला करने लगे। ऐसी जानकारी भी है कि वहां नारेबाजी भी की गई है।



बीच-बीच में ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया, जो उचित नहीं था। बिलासपुर में कई दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने शैलेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है, जिससे टिकट मांग रहे दावेदार नाराज हो गए थे। अटल श्रीवास्तव के समर्थक तो भवन के बाहर धरने पर बैठ गए थे। एक समर्थक ने तो आमरण अनशन भी शुरु कर दिया था। अशोक अग्रवाल भी टिकट मांगने वालों की सूची में शामिल थे।

यह भी देखें : बाबा रामदेव बोले… जिनके दो से ज्यादा बच्चे… उनसे छीन लो वोटिंग का अधिकार 

Back to top button
close