Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: बस में लगी भीषण आग…पास ही था ट्रांसफार्मर…बिजली की तार जलकर गिरना हो गया था शुरू…विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे सहयोग करने…

रायपुर। बीती रात राजधानी के रामनगर इलाके में एक बस में आग लग गई। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आगजनी की खबर लगते ही विधायक विकास उपाध्याय वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

बताया गया कि रामनगर के दिशा कॉलेज के पास बसे खड़ी रहती हैं, वहां बीता रात एक बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें काफी तेजी से फैल रही थी। पास ही ट्रांसफार्मर भी था। आस-पास और भी बसें खड़ी हुई थी, जिसे आनन-फानन में हटाया गया।



आग की लपटें ऊपर से गई बिजली के तारों तक पहुंच रही थी। जिस वजह से बिजली की तार जलकर गिरना शुरू हो गया था। करंट फैलने की आशंका थी। इस बीच वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी।
WP-GROUP

विधायक विकास उपाध्याय वहां पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया और फायर ब्रिगेट की सूचना दी। एएसपी प्रफुल्ल ने बताया कि अभी आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस आगजनी की जांच पड़ताल में लगी है।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी में फिर IPL सट्टा पकड़ाया…42 हजार का सट्टा-पट्टी, 37 हजार नगदी सहित 4 गिरफ्तार…

Back to top button
close