क्राइमछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

VIDEO: राजधानी में फिर IPL सट्टा पकड़ाया…42 हजार का सट्टा-पट्टी, 37 हजार नगदी सहित 4 गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी में फिर आईपीएल सट्टा पकड़ाया है। कबीर नगर इलाके में पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में दाव लगाकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेलते 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर कबीर नगर थाना पुलिस कार्रवाई की है।





WP-GROUP

आरोपियों के पास से तीन लाख 42 हजार का सट्टा-पट्टी, नगदी 36 हजार 540 रुपये और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपी बड़े खाईवाल गुढिय़ारी के रहने वाले सैंकी महेश्वरी और नागपुर निवासी मोहम्मद आशिफ के निर्देश पर काम कर रहे थे।

यह भी देखें : 

गूगल ने भारत में ब्लॉक किया TikTok…प्ले स्टोर से हुआ गायब…

Back to top button
close