चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चुनावी शोर थमने से पहले CM भूपेश का ताबड़तोड़ प्रचार…सत्ता में आने के बाद की उपलब्धियां गिनाई…रमन ने 50 हजार करोड़ का छोड़ा है कर्ज…

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के अरौद गांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के बाद की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस सासंद प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ से निवृत्तमान रमन सरकार की कारगुजारियों को किसान और आम जनता के लिए बाधक निरुपित करते हुए कहा कि वनांचल में तीन हजार स्कूल बंद हो गए, वनाधिकार पट्टा कानून बदलकर वनवासियों के साथ साजिश की जाने की योजना थी।



प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सीमित दिनों में पूरा वादा निभाया। किसानों के कर्ज माफ किए। 35 किलो चावल प्रत्येक परिवार को यथावत मिलता रहेगा, किसानों को बोनस की राशि में वृद्धि की गई।

उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं में चना और नमक के बंद किए जाने की आशंका को दूर करते हुए कहा कि भाजपा की रमन सरकार ने ग्रामीणों के लिए जो चना, मटर और नमक उपलब्ध करवाया था, वह जानवरों तक के खाने योग्य नहीं था।

ऐसी स्थिति में हमारी सरकार ने उसे बंद कर गुणवता युक्त खाद्य पदार्थ देने का निर्णय लिया ताकि आम जरुरतमंद ग्रामीणों को पौष्टिक चना, मटर और नमक उपलब्ध सके। उन्होंने बतौर प्रदेश अध्यक्ष अरौद आगमन की याद दिलाते हुए कहा कि मैंने उस समय वादा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पुन: आऊँगा। यह वादा भी आपके समक्ष निभाने आया हूँ।



उन्होंने पिछली रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए उन्होंने 50 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गए हैं। आदिवासियों के लघु वनोपज में 53 प्रतिशत की कटौती की जा रही है।

अब तेदूपत्ता को चार हजार मानक बोरा के हिसाब से लाभ पहुंचाने की कवायद हो रही है साथ ही किसानों को नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी की परियोजना के तहत वाटरलेबल सही करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे कि डेम, तालाब एवं छोटे-छोटे जलस्त्रोतों में पानी की कमी न हो। उन्होंने सरकारी बैंकों में कर्ज माफी के साथ-साथ आगामी दिनों में निजी बैंकों के कर्ज माफी शीघ्र किए जाने का आश्वासन दिया।
WP-GROUP

उन्होंने निवृत्तमान रमन सरकार की ओर से मोबाइल, टिफिन और साइकिल बांटे जाने को अव्यावहारिक निरुपित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी जरूरतों के हिसाब से निर्णय लिया जाना था। उन्होंने दिल्ली में प्रदेश से अधिक से अधिक कांग्रेसी सांसद भेजे जाने की अपील की।

आम सभा में प्रदेश शासन के मंत्री रवीन्द्र चौबे, वरिष्ठ इंकानेता अरविन्द नेताम, विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व मंत्री शिव नेताम, मनोज मंडावी, विधायक रेखचंद जैन, सांसद प्रत्याशी बीरेश ठाकुर दीपक बैज सलाहकार राजेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

PM का छत्तीसगढ़ दौरा: CM भूपेश ने धड़ाधड़ किए ट्वीट…कहा छत्तीसगढिय़ां देंगे मुंहतोड़ जबाव…सावधानी हटी…पंचवर्षीय दुर्घटना घटी…अब 11 छोटे आदमी जाएंगे दिल्ली…

Back to top button
close