Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

PM का छत्तीसगढ़ दौरा: CM भूपेश ने धड़ाधड़ किए ट्वीट…कहा छत्तीसगढिय़ां देंगे मुंहतोड़ जबाव…सावधानी हटी…पंचवर्षीय दुर्घटना घटी…अब 11 छोटे आदमी जाएंगे दिल्ली…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की सभा मंगलवार को थी। उससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रवार्ता करके मोदी पर निशाना साधा उसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर भी कई ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार और उसके मुख्यिा को आड़े हाथों लिया।



भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा है कि 2002 के गुजरात दंगों से लेकर, पिछले 5 वर्षों में देश मे फैली असहिष्णुता की भावना से स्पष्ट है कि मोदी जी इस देश को जाति-धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहते हैं।

उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया और राज्य की बात करते हुए लिखा कि छग की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। इसे जो भी तोडऩे का प्रयास करेगा, उसे हर छत्तीसगढ़वासी मुंहतोड़ जवाब देगा।

भूपेश ने तीसरे ट्वीट में सीधे मोदी का टारगेट करते हुए लिखा है कि

गुजरात में चायवाला
यूपी में जाकर गंगा मां का बेटा
छत्तीसगढ़ में आते ही साहू
और अंबानी के यहां जाते ही चौकीदार
साथियों, बहुरुपिए से सावधान रहें!
क्योंकि जैसे ही सावधानी हटी,
वैसे ही पंचवर्षीय दुर्घटना घटी!!

ट्वीट के अंत में उन्होंने पब्लिक को सावधान करते हुए लिखा है कि जानकारी और जागरूकता ही बचाव है।

एक और ट्वीट में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ों को संबोधित करते हुए लिखा है कि
जय जोहार
जय कर्मा माता!
अरे बड़े साहेब! नक्सलवाद पर बोलते समय यह तो बता देते कि नोटबन्दी से कितने नक्सलियों की कमर टूटी?
भाइयों-बहनों, पता है न आपको…टूटी भी है कि नहीं टूटी?
हम छोटे जरूर हैं साहेब! लेकिन देश के लिए हम पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों का मन गोडसे के वंशजों से बहुत बड़ा है।


WP-GROUP

छत्तीसगढ़ में छोटे आदमियों की, छोटे आदमियों के लिए, छोटे आदमियों द्वारा चुनी गई छोटे आदमियों की सरकार है। अब यही छोटे आदमियों का जनसमूह छत्तीसगढ़ से 11 छोटे आदमियों को अपनी आवाज बनाकर संसद भेजेगा और बड़े आदमी बस बड़े-बड़े जुमले ही फेंकते रह जाएंगे।

यह भी देखें : 

भाटापारा में गरजे मोदी: छत्तीसगढ़ में साहू…ऐसे ही गुजरात में मोदी… वे कहते हैं मोदी चोर है…पूरे पिछड़े समाज को गालियां देते हैं…आदिवासियों को अपशब्द…2019 का चुनाव नए भारत के निर्माण के लिए…

Back to top button
close