छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : प्रशासनिक अनदेखी की सजा भुगत रहे ग्रामीण…अब पानी भी खरीद कर पीने की मजबूरी… गांव की प्यास बुझाने सरपंच हर दिन पैसे देकर मंगवा रहे टैंकर…

जगदलपुर। बकावंड ब्लाक में करंजी में प्रशासनिक अनदेखी के चलते लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि लोगों की प्यास को बुझाने के लिए सरपंच रमेश कश्यप को इन दिनों पानी खरीदकर ग्रामीणों देना पड़ रहा है। समय पर समस्या का हल नहीं होने से ग्रामीण इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

सरपंच ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर हर दिन 200 रुपए प्रति टैंकर के रेट पर पानी खरीदकर गांव वालों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर दिन 6-7 टैंकर पानी खरीदा जा रहा है। ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया को दी गई। उन्होंने जल्द ही इस समस्या को दूर करने की बात कही है।



साल भर पहले पंचायत में नल जल योजना शुरू की गई थी। सालभर में ही यह बंद हो गई है। सरपंच ने कहा जिस बोर के माध्यम से नल जल योजना संचालित की जा रही थी उस बोर में पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जल्द ही दूसरा बोर कराकर कनेक्शन किया जाएगा ।

ग्रामीणों ने बताया कि नल -जल योजना में हर दिन मिलने वाले पानी को लेकर वे हर महीने 50 रुपए देते हैं। बावजूद इसके उन्हें अब तक उम्मीद के मुताबिक पानी कभी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले मोटर जल गई थी, तब भी पानी नहीं मिला था।
WP-GROUP

ग्रामीणों को पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिए नल -जल योजना का लाभ देने के अलावा इस पंचायत में 22 हैंडपंप लगाए गए हैं। समय पर मेंटेनेंस और गर्मी में जल स्तर मे कमी आने के चलते कई हैंडपंप में पानी कम आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ हैंडपंप में पानी कम आने से लोगों को परेशानी हो रही है। हर दिन लोगों को पानी लेने के लिए हैंडपंप में घंटों खड़े रहना पड़ रहा है। टैंकर का पानी एक घंटे में खत्म हो जा रहा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : विवाहिता की आपत्तिजनक फोटो बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था टेंट व्यापारी…थाने पहुंची युवती और लगाया ये गंभीर आरोप…

Back to top button
close