क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : विवाहिता की आपत्तिजनक फोटो बनाकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था टेंट व्यापारी…थाने पहुंची युवती और लगाया ये गंभीर आरोप…

जगदलपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित टेंट व्यवसायी पर बालोद निवासी युवती ने उत्पीडऩ का आरोप लगाते कोतवाली थाने में शिकायत आवेदन दिया है। युवती ने पुलिस को कुछ प्रमाण भी सौंपे हैं। युवती का मायका जगदलपुर में होना बताया जाता है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने कहा है कि व्यवसायी उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के आधार पर लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहा है। उसके मायके आने पर भी तंग करता है। प्रार्थिया के अनुसार पूर्व में उनके द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।
WP-GROUP

उक्त व्यवसायी व उसके दोस्तों पर जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इस बारे में टीआई कोतवाली धनंजय सिन्हा ने कहा कि अभी उन्होंने आवेदन देखा नहीं है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

रायपुर : आप बिल्कुल ना करें ऐसी गलती… खुद को बताया बैंक का अधिकारी और पूछ लिया OTP नंबर… फिर….

Back to top button
close