
कोंडागांव: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम बटराली के पास देर रात्रि स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई। इस सडक़ हादसे में दंतेवाड़ा में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़ सहित 02 अन्य ड्राइवर शिवा राय एवं जितेंद्र नेताम गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को कोंड़ागांव जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार वर्तमान में कुआकोंडा तहसीलदार के प्रभार में हैं। डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़ स्कॉर्पियो वाहन से बिलासपुर जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम बटराली के पास स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गई।
इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर जितेंद्र नेताम और डिप्टी कलेक्टर मुकेश गौड़ स्कॉर्पियो में बुरी तरह से फंस गए। जिन्हे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।