छत्तीसगढ़सियासत

बसपा सुप्रीमो मायावती छत्तीसगढ़ दौरे पर…अकलतरा और अंबिकापुर में सभा को करेंगी संबोधित, आज पहुंचेंगी रायपुर

रायपुर। जनता कांग्रेस और बसपा का गठनबंधन होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावाती का दौरा कार्यक्रम इन दिनों प्रदेश में चल रहा है। विधानसभा की तारिखों को नजदीक देखते हुए सभी पार्टी के प्रचारक इन दिनों प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं।

जिसके तहत मायावती आज छत्तीसढ़ दौरे पर रहेंगी। शाम 4.50 बजे रायपुर पहुंचेगी और एक निजी होटल में ठहरेंगी। कल रविवार को अकलतरा विधानसभा और अंबिकापुर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान बसपा राज्यसभा सांसद संतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल रहेंगे।

यह भी देखें : मेरा घर भाजपा का घर की शुरुआत… मौलश्री विहार से करेंगें मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह 

Back to top button
close