छत्तीसगढ़

पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार ने किया सेना का राजनीतिकरण…नहीं करना था सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मिशन को सार्वजनिक-ब्रिगेडियर प्रदीप

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस नेता ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार ने सेना का राजनीतिकरण कर दिया। पुलवामा में 44 सैनिकों की शहादत को वे चुनावी जामा पहनाकर वोट मांगते फिर रहे हैं।

राजीव भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में यदु ने कहा जल, थल एवं वायु सेना में सेवाएं दे चुके पूर्व सैनिक कहते रहे हैं सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मिशन को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थी तो एक बार नहीं बल्कि दो बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। जिसे उन्होंने कभी सार्वजनिक नहीं होने दिया। वहीं मोदी पुलवामा एवं बालाकोट के नाम पर वोट मांगते फिर रहे हैं। मोदी ने कहा था नोटबंदी से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा।





WP-GROUP

क्या वाकई ऐसा हुआ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कह रहे कि हम चाहते हैं भारत में भाजपा सत्ता में आए। इसमें जरूर दाल में कुछ काला है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से यहां तीन महीनों में नक्सलवाद बढ़ गया। 2003 से 2018 तक तो प्रदेश में भाजपा की सरकार थी।

इस अवधि में नक्सली हमले में सीआरपीएफ एवं सुरक्षा बल के 1078 जवान मारे गए। हाल ही में नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी को मौत के घाट उतार दिया।भाजपा विधायकों ने जांच की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल कार्यवाही की।

क्या जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी झीरम घाटी नक्सली हमले में ऐसा कोई एक्शन लिया गया था। हम पुलवामा में 44 जवानों की शहादत वाली घटना की जांच की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार इस पर निर्णय क्यों नहीं लेती।

यह भी देखें : 

कवासी लखमा बोले फर्जी डॉक्टर है रमन सिंह…मरीज के पर्स में लगाया इंजेक्शन और ले लिया 100 रूपए…भाइयों और बहनों कहकर ठगने वाले मोदी ने सिर्फ टायलेट ही बनवाए हैं…इन पांच सालों में सरपंच डूबे कर्ज में

Back to top button
close