
रायपुर। लोकसभा चुनाव में आमसभा को संबोधित करते हुए नेता विपक्षियों के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। भानुप्रतापपुर प्रचार के लिए पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के खिलाफ बोलते हुए कहा कि फर्जी डॉक्टर हैं रमन सिंह।
उन्होंने कहा एक मरीज के पर्स में इंजेक्शन लगाया और ले लिया 100 रुपए। एक दिन एक मरीज रमन सिंह के पास गया। रमन डॉक्टर ने मरीज को पूछा गोली दूं या इंजेक्शन। मरीज ने कहा- इंजेक्शन लगा दो।
जिस पर डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। मरीज को जरा भी दर्द नही हुआ। मरीज ने कहा- बड़े अच्छे डॉक्टर हो दर्द ही नही हुआ। कितना पैसा दूं इस पर रमन ने कह 100 रुपये दे दों मरीज ने पैसा निकालने के लिए अपना पर्स निकाला तो इंजेक्शन पर्स में ही लगा हुआ दिखाई दिया। तो दर्द कैसे होता ऐसे डाक्टर है रमन सिंह।
आगे लखमा ने मोदी पर हमाला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ भाइयों और बहनों कहकर ही ठगने का काम किया है। पांच सालों में सिर्फ टॉयलेट ही बने हैं। उसमें भी सरपंच लोग कर्ज में हैं। इसके अलावा भी कई बातों पर मोदी सरकार और रमन सिंह को कोसते रहे।
यह भी देखें :