छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आसमान में भटका आबकारी मंत्री कवासी का हैलीकापटर…लैंडिंग तो हुई लेकिन गलत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री आमसभा में शामिल होने बालोद गए हुए थे। लेकिन इस बीच आसमान में ही भटक गया कवासी लखमा का हैलीकापटर। हालांकि हैलीकापटर की लैंडिंग तो हो गई लेकिन गलत तरीके से हुए। लैडिंग एच मार्किंग से बाहर हुआ।





WP-GROUP

लोकससभा चुनाव के लिए नेताओं को कमान दी गई है। जिसमें आबकारी मंत्री कवासी लखमा बालोद जिले में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इससे पहले ही हैलीकापटर आसमान में भटक गया था।

यह भी देखें : 

जोगी कांग्रेस छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल…आरंग विधानसभा प्रत्याशी रहे संजय चेलक ने थामा कांग्रेस का हाथ…मुख्यमंत्री भूपेश की सभा में वतन चंद्राकर भी हुए शामिल

Back to top button
close