छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : 20 मार्च को आम लोगों की चारपहिया को विस्फोट से उड़ाने का मामला…. नक्सलियों ने मांगी माफी.. जारी किया पत्र…

दंतेवाड़ा। 20 मार्च को पश्चिम बस्तर के कोड़ेपल्ली और नेमैड गांव के बीच हुए विस्फोट की घटना को लेकर माओवादियों ने एक माफी पत्र जारी किया है।

आपको बता दें कि 20 मार्च को नक्सलियों की ओर लगाए माइंस की चपेट में एक चारपहिया गाड़ी आ गई थी, जिसकी चपेट में आकर 9 ग्रामीण घायल हो गए थे। माओवादियों की ओर से इस प्रेस नोट जारी किया गया है। ये पत्र पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के माओवादियों की ओर जारी किया गया है।




WP-GROUP

वहीं सोशल मीडिया में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस प्रेस नोट पर कहा कि मामूली जनता में बहुत ताकत है, जिस दिन जनता ये ताकत जान जाएगी, ये हथियारबंद हिंसावादी नक्सली बस्तर की ज़मीन को लाल नहीं कर पाएंगे और बस्तर में शांति आएगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: कांग्रेस के ‘आईना देखो मोदीजी’ के जवाब में भाजपा का वीडियो… ‘सावधान रहें’

Back to top button