VIDEOचुनाव 2019छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO: कांग्रेस के ‘आईना देखो मोदीजी’ के जवाब में भाजपा का वीडियो… ‘सावधान रहें’

रायपुर। अभी हाल ही में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर आईना देखो मोदीजी टैगलाइन से एक वीडियो जारी किया था। इसके जवाब में भाजपा ने रविवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, साथ ही लिखा है-





WP-GROUP

सावधान रहें
आप कांग्रेस सरकार वाले छत्तीसगढ़ में हैं।
अपने जान माल की हिफाजत स्वयं करें, क्योंकि बदलेश दाऊ बदला-तबादला के बाद अभी प्रचार में व्यस्त हैं।
अपराधी बेखौफ होकर हत्या-लूट, चोरी-डकैती, बालात्कार को अंजाम दे रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी मस्त है, जनता त्रस्त है।

देखें वीडियो….

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : जांच के दौरान एक ही रोल नंबर की दो कापियां मिलने से हड़कंप…परीक्षक हैरान…अब पहेली सुलझाने में लगा माध्यमिक शिक्षा मंडल…

Back to top button
close