चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर लोकसभा सीट के पांच प्रत्याशियों को नोटिस…चुनावी खर्च का नहीं दिया ब्यौरा…

रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अपने चुनावी प्रचार-प्रसार संबंधी व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने तिथि निर्धारित कर दी है। निर्धारित तिथि के तहत 12 अप्रैल को 13 प्रत्याशियों को लेखांकन दल के समक्ष अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कराना था इसमें से 5 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया।

इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी ने 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है उनमें संजू कुमार यादव निर्दलीय, टार्जन जांगड़े निर्दलीय, बनमाली छुरा भारतीय बहुजन पार्टी, संतोष यदु शिवसेना और देवकी दुबे रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया शामिल है।



गौरतलब है कि चुनाव लड़ रहे सभी 25 प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार-प्रसार व अन्य खर्चों का तीन बार ब्यौरा लेखांकन दल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है।

प्रत्याशियों को निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर स्थित पुराना डी.आर.डी.ए. भवन के भू-तल में स्थित लेखांकन दल के समक्ष व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा गया है।
WP-GROUP

चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रमोद दुबे, संतोष यदु, अजय चकोले, छविलाल कंवर, देवकी दुबे, बनमाली छुरा, विजय कुमार कुर्रे, टार्जन जांगड़े, प्रितेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, रामदयाल डहरिया, शंकरलाल वरदानी और संजू कुमार यादव के लिए 12, 16 व 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।

इसी तरह सुनील सोनी, खिलेश कुमार साहू, इकराम सैफी, तामेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार पाटिल, योगिता बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, नवीन गुप्ता और प्रवीण जैन को 13, 17 व 21 अप्रैल 2019 को अपना व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करना होगा।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : जंगल में मिली 7 लाख की सरकारी दवाइयां… ज्यादातर एक्सपायरी तो कुछ सामान्य भी…हडक़ंप…मवेशियों के लिए बना खतरा…

Back to top button
close