Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : जंगल में मिली 7 लाख की सरकारी दवाइयां… ज्यादातर एक्सपायरी तो कुछ सामान्य भी…हडक़ंप…मवेशियों के लिए बना खतरा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कोडोहरडी के जंगल में लाखों की सरकारी दवाइयां मिलने से हडक़ंप मचा हुआ है। वैसे जंगल में मिली सरकारी दवाइयों में अधिकांशत: एक्यपायरी हो चुकी है, तो कुछ दवाइयां सामान्य है और उपयोग के लिए लायक है।



लेकिन इन्हें किन परिस्थितियों में और किसके द्वारा फेंका गया है, ये मालूम नहीं चल पाया है। वैसे दावा किया जा रहा है कि इन सरकारी दवाइयों की कीमत 7 लाख के आसपास हो सकती है। बहरहाल, इतने बड़े पैमाने पर सरकारी दवाइयां मिलने से पूरे प्रदेश में हडक़ंप मच गया है।
WP-GROUP

सबसे बड़ी बात यह है कि ये दवाइयां मवेशियों के लिए खतरा बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, फेंकी गई दवाइयों में ज्यादातर बुखार, सर्दी-जुकाम व विटामिन की है। कुछ दवाइयां केंद्र सरकार की ओर से लागू कार्यक्रमों के तहत नि:शुल्क बांटे जाने वाली है।

यह भी देखें : 

BREAKING: CM भूपेश बघेल की जशपुर में सभा…लगे मोदी-मोदी के नारे…मच गया बवाल…पुलिस ने खदेड़ा हंगामा करने वालों को…

Back to top button
close