मनोरंजन

मैं कोई बिजनस मैन, एक्टर, क्रिकेटर, डायरेक्टर को डेट नहीं कर रही हूं:तापसी पन्नू

इसमें कोई शक नहीं है है कि तापसी पन्नू ने पिछले साल बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। उनकी जुड़वा 2 पिछले साल हिट हुई तो नाम शबाना के लिए उनकी अच्छी खासी तारीफ हुई। फिलहाल तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म सूरमा की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी शादी में इतना हंगामा या खुशी नहीं होगी क्योंकि वो कोई क्रिकेटर, अमीर बिजनसमैन या एक्टर से शादी नहीं करेंगी। तापसी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने अपनी निजी जिंदगी को निजी रहने देने की कोशिश नहीं की। मैं किसी क्रिकेटर, एक्टर, डायरेक्टर या अमीर बिजनसमैन को डेट नहीं कर रही हूं।मेरी शादी इतना अधिक लाइमलाइट या खबरों में नहीं रहेगी। फिलहाल शादियों का मौसम है लेकिन जब मैं करुंगी तो भारतीय मीडिया अधिक दिलचस्पी नहीं लेगा। तापसी पन्नू का हालांकि शादी करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है लेकिन हमें इतना जरुर पता है कि जब भी होगी उनके फैन्स के लिए भी ये सेलिब्रिशेन का समय होगा।

Back to top button
close