Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

PM मोदी का छत्तीसगढ़ में 16 को दो सभा…कोरबा और भाटापारा में करेंगे जनसभा को संबोधित…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम भाटापारा और कोरबा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कोरबा में दोपहर 12 बजे और भाटापारा में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 15 अप्रैल को आने वाले थे, लेकिन कुछ कारण से उस दिन होने वाली आमसभा स्थगित कर दी गई थी। अब यह सभा 16 अप्रैल को होगी। कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में पीएम आमसभा को संबोधित करेंगे।



पीएम करीब 1 घंटे तक कोरबा में रहेंगे। पीएम मोदी 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्टेडियम परिसर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरबा प्रवास को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है।
WP-GROUP

भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा प्रभारी शिव रत्न शर्मा सहित पदाधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया। बीजेपी का कहना है कि इस सभा में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। पीएम मोदी के साथ प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी देखें : 

घर घुसकर पत्रकार पर तलवार से हमला…भाई सहित रिश्तेदारों को भी आई है गंभीर चोट…

Back to top button
close